किसी वस्तु के व्दारा एकांक समय में चली गई दुरी को वस्तु की चाल (Speed) कहते हैं. चाल एक अदिश राशि हैं. इसे u से प्रदर्शित करते हैं.
चाल का सूत्र –
चाल (u) = चली गई दुरी/समयांतराल
चाल का S.I मात्रक क्या
हैं :-
मीटर/सेकण्ड
चाल के प्रकार (Type of Speed)
चाल के भिन्नता को उसके
प्रकारों की सहायता से सही रूप में समझा जा सकता हैं. ये (चाल) कई प्रकार के होते
हैं.
एकसमान चाल (Uniform Speed)
यदि कोई गतिमान वस्तु समान
समयान्तरालों में समान दुरी तय करती हैं तो वह उस वस्तु का एकसमान चाल (Uniform
Speed) कहलाती हैं.
असमान चाल (Non-uniform Speed)
अगर कोई गतिमान वस्तु समान
समयान्तरालों में अलग – अलग दुरी तय करती हैं तो वस्तु की चाल असमान चाल
(Non-uniform Speed) कहलाती हैं.
NOTE :- वस्तु के असमान चाल को परिवर्ती चाल (Variable
Speed) भी कहते है.
औसत चाल (Average Speed)
किसी गतिमान वस्तु व्दारा
एकांक समय में तय की गई औसत दुरी को वस्तु का औसत चाल कहते हैं. कहने का मतलब यह हैं की वस्तु के व्दारा तय की गई कुल दुरी
और दूर तय करने में लगे समय का अनुपात वस्तु की औसत चाल कहलाती हैं
औसत चाल का सूत्र :- औसत चाल (u) = वस्तु व्दारा तय की गई कुल दुरी (s)/कुल दुरी तय करने में लगा समय (t)
NOTE:- यदि वस्तु की गति एकसमान हो (एकसमान चाल) तब इस स्थिति में चाल और
औसत चाल में कोई अंतर नहीं होता हैं
तात्कालिक चाल (Instantaneous Speed)
किसी निश्चित क्षण पर या
विशेष समय पर गतिमान वस्तु की चाल तात्कालिक चाल (Instantaneous Speed) कहलाती हैं.
या
किसी क्षण पर अत्यन्त सूक्ष्म
समयान्तराल में वस्तु व्दारा चली गई दुरी तथा सूक्ष्म समयान्तराल के अनुपात को
वस्तु की तात्कालिक चला (Instantaneous) कहते हैं.
उदाहरण :- कार, स्कूटर, बस, आदि में लगा स्पीडोमीटर उस
क्षण वाहन की तात्कालिक चाल को दीखता हैं.
0 Comments