लगभग 2000 वर्ष पूर्व मैग्नीशिया नामक स्थान पर कत्थई रंग के पत्थर के रूप में एक पदार्थ प्राप्त हुआ, जिसमे लोहे के कणों एवं छोटे – छोटे टुकड़ों को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण विधमान था. इस स्थान के नाम पर इस पदार्थ का नाम मैग्नेटाईट (Fe3O4) पत्थर रखा गया. और फिर इसके बाद इसका आसन नाम चुम्बक (magnet) रखा गया तथा इसमें विधमान आकर्षण के गुण को चुम्बकत्व (magnetism) नाम दिया गया.
चुम्बक
क्या हैं : what is Magnet
वह
पदार्थ, जिसमे लौह (iron) तथा लौहयुक्त धातुओं को अपनी ओर आकर्षित करने एवं धागे
में बंधकर लटकाने पर उत्तर – दक्षिण दिशा को दर्शाने के गुण उपलब्ध हो,
तो वह चुम्बक (magnet) कहलाता हैं.
चुम्बक
के गुणधर्म : Properties of Magnet
चुम्बक
में दो विपरीत चुम्बकीय ध्रुव होते हैं जिन्हें उत्तरी
ध्रुव (North Pole) तथा दक्षिणी ध्रुव (South
Pole) कहते हैं. एक चुम्बक में निम्न गुण उपलब्ध रहते हैं –
§ दो चुम्बको के समान ध्रुव आपस में
प्रितिकर्षित तथा असमान ध्रुव आपस में आकर्षित होते है.
§ एक ही चुम्बक के विपरीत ध्रुवों की
सामर्थ्य एकसमान होती हैं.
§ निश्चित दुरी पर रख्रे हुए
चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य लगने वाले बल का परिमाण इन ध्रुवों की तीव्रता के गुणनफल
के समानुपाती होता हैं.
§ चुम्बक, लोहे के चूर्ण (iron
powder) को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. चुम्बकीय ध्रुवों की सामर्थ्य सिरों पर सबसे
अधिक तथा सिरे से अन्दर की ओर धीरे – धीरे कम होती जाती हैं एवं चुम्बक ध्रुवों के
केंद्र पर चुम्बक सामर्थ्य शून्य होती हैं.
चुम्बक
की उपयोगी शब्दवाली : Useful Terminology of Magnet
§
ध्रुव : Pole
चुम्बक में जिस बिंदु पर चुम्बकीय बल रेखाओं की तीव्रता अधिकतम होती हैं, वह
विंदु चुम्बकीय ध्रुव या ध्रुव कहलाता हैं. किसी चुम्बक में केवल दो ध्रुव होते
हैं, जो उत्तरी ध्रुव (North Pole) और दक्षिणी ध्रुव (South Pole) कहलाते हैं एवं दोनों
ध्रुवों की ध्रुव क्षमता बराबर होती हैं.
§
चुम्बकीय अक्ष : Magnetic Axis
किसी चुम्बक के उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली काल्पनिक सरल
रेखा चुम्बकीय अक्ष (Magnetic Axis) कहलाती हैं.
§
चुम्बकीय उदासीन अक्ष : Magnetic Neutral Axis
चुम्बक के केंद्र बिंदु से होकर जाने वाली तथा चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत
काल्पनिक अक्ष चुम्बकीय उदासीन अक्ष (Magnetic Neutral
Axis) कहलाती हैं.
§
चुम्बकीय क्षेत्र : Magnetic Field
किसी चुम्बक के चरों ओर का वह क्षेत्र, जिसमें उसके प्रभाव को
अनुभव किया जा सके, चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field)
कहलाता हैं.
§
चुम्बकीय फ्लक्स : Magnetic Flux
किसी चुम्बकीय सर्किट में प्रेरित चुम्बकीय रेखाओं (induced magnetic lines)
या बल रेखाओं की संख्या को चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic
Flux) कहते हैं. इसकी इकाई वेबर (weber) होता हैं.
1 Comments
सरकार की द्वारा प्रधान मंत्री किसान स्कीम की क़िस्त की घोषणा कर दी गई है। अब 2000 रुपये सीधे आपके बैंक एकाउंट में, पूरी जानकारी जान ने की लिए pm kisan samman nidhi 9th installment लिंक पर जाएं
ReplyDelete